प्रतिनिधि, महागामा महागामा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसों में दो युवक जख्मी हो गये. जानकारी के मुताबिक पहली घटना महादेव बथान मुख्य सड़क पर दो बाइक की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. एनएसयूआइ जिला अध्यक्ष मुन्ना राजा व स्थानीय लोगों ने रेफरल अस्पताल महागामा पहुंचाया, जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. बताया जाता है कि सनोखर थाना क्षेत्र के साहू पाड़ा निवासी पांचू दास 35 वर्ष नेटवर्किंग कंपनी में कार्य करता था. शाम में वह बाइक पर सवार होकर महागामा जा रहा था, जहां दूसरी बाइक से आमने-सामने की टक्कर में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की हालत गंभीर बनी है. वहीं दूसरी घटना कुसुमघाटी गांव में हुई, जहां पर हादसे में 20 वर्षीय युवक गणेश कुमार साह सिर में चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल महागामा परिजनों द्वारा लाया गया, जहां चिकित्सक ने उपचार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

