प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र में इन दिनों ट्रैक्टर चोर गिरोह सक्रिय हैं. गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के बारा बांझी गांव में दिगंबर मंडल के घर से अज्ञात चोरों ने ट्रैक्टर चोरी कर ली. ट्रैक्टर (जेएच 17 एक्स 9496) मालिक दिगंबर मंडल ने थाने में कांड संख्या 165/25 के तहत शिकायत दर्ज करायी. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की छानबीन शुरू कर दी. याद हो कि यह क्षेत्र में 10 दिन के अंदर दूसरी ट्रैक्टर चोरी की घटना है. दो सप्ताह पहले कारूड़ीह गांव में शिकार किस्कू के घर के सामने से भी ट्रैक्टर चोरी हो गयी थी. इसका उद्भेदन पुलिस अब तक नहीं कर पायी है. क्षेत्र में ट्रैक्टर चोर गिरोह न केवल खेतों से, बल्कि घरों के बाहर खड़े ट्रैक्टर भी चुराकर फरार हो रहे हैं. बीते करीब 15 दिनों में क्षेत्र में दो ट्रैक्टर चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस शिकायत जरूर दर्ज करती है, लेकिन चोरी करने वालों तक नहीं पहुंच पाती. उन्होंने पुलिस से गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर बरामद करने की मांग की है. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि दोनों कांडों का जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा. पुलिस मामले का खुलासा करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

