गोड्डा सदर प्रखंड कार्यालय के सभागार में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश पुर्णेन्दु और बीडीओ दयानंद जायसवाल के द्वारा प्रखंड के विभिन्न पीडीएस के दुकानदारों को 4जी ई-पॉश मशीन वितरित की गयी. इसका उद्देश्य लाभुकों को सरकार की ओर से उपलब्ध कराये जा रहे खाद्यान्न का समय पर और निर्बाध वितरण सुनिश्चित करना है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश पुर्णेन्दु ने बताया कि यह कदम जनवितरण प्रणाली को पारदर्शी और हाई-टेक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है. नयी 4जी ई-पॉश मशीनों से राशन वितरण और ई-केवाईसी की प्रक्रिया तेज और आसान होगी. उन्होंने बताया कि पहले दुकानदार पुरानी 2जी मशीनों का उपयोग कर रहे थे, लेकिन अब अधिकांश टेलीकॉम कंपनियों ने 2जी सेवाएं बंद कर दी हैं, जिससे नेटवर्क की समस्याएं हो रही थीं. नयी मशीनों में 4जी सिम के साथ-साथ वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध है.
ई-केवाईसी प्रक्रिया होगी आसान और सुरक्षित
बीडीओ दयानंद जायसवाल ने बताया कि पुरानी मशीनें एल सेंसर पर आधारित थीं, जिससे ई-केवाईसी प्रक्रिया में काफी कठिनाइयाँ आती थीं. नयी मशीनों में एल-1 सेंसर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो अधिक सुरक्षित और तेज है. इस अवसर पर प्रखंड के कई पीडीएस डीलर उपस्थित थे और उन्होंने नयी मशीन मिलने पर खुशी व्यक्त की. अधिकारियों ने कहा कि नयी मशीनों से अब राशन वितरण में होने वाली देरी और तकनीकी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

