32.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पेनाल्टी शूट में दिग्घी सीमानपुर की टीम ने जीता फाइनल मुकाबला

चपरी पंचायत अंतर्गत धनकोल के स्टेडियम में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन

Audio Book

ऑडियो सुनें

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर चपरी पंचायत अंतर्गत धनकोल के स्टेडियम में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया. आयोजक शहीद निर्मल महतो युवा क्लब धनकोल की ओर से आयोजित मैच में कुल 16 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मुकाबला दिग्घी सीमानपुर व सुंदरीचक के बीच खेला गया. दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आधे घंटे के खेल में बराबरी पर रही. अंत में पेनल्टी शूट में दिग्घी सीमानपुर की टीम ने शानदार गोल दागते हुए फाइनल मुकाबले को जीत लिया. विजेता टीम को पूर्व विधायक राजेश रंजन ने 30 हजार रुपये व उपविजेता टीम को प्रभारी प्रमुख कुंदन कुमार महतो ने 20 हजार रुपये देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रही टीम को पूर्व मुखिया प्रफुल कुमार महतो ने छह हजार रुपये व चतुर्थ स्थान पर रही टीम को पंचायत की मुखिया नीलम देवी ने 3 हजार रुपये देकर सम्मानित किया. मंच पर मौजूद अतिथियों ने अपने-अपने संबोधन में खिलाड़ियों को संबोधित किया. प्रभारी प्रमुख कुंदन कुमार महतो ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि ऐसे सुदूरवर्ती इलाके में स्टेडियम का निर्माण कार्य किया गया है, जिसे और भी सजाने संवारने की जरूरत है. उन्होंने कहा अगले वर्ष तक में इस ग्राउंड को काफी मजबूत बनाने का काम किया जाएगा. पूरे ग्राउंड के अंदर लाइटिंग की व्यवस्था उपलब्ध करायी जाएगी, ताकि इस स्टेडियम का नाम रोशन हो और यहां के युवाओं को खेल जगत में एक अच्छा मुकाम हासिल हो सके. शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक विकास भी सबसे बड़ा महत्वपूर्ण विषय है. पूर्व मुखिया प्रफुल कुमार महतो ने बताया कि इस ऐतिहासिक खेल के मैदान में हर वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. दूरदराज से प्रतिभागी भाग लेते है. ग्राउंड में अन्य खेल का आयोजन कर छोटे-छोटे बच्चों को पुरस्कृत किया जाता है. इसके पूर्व खेल कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष गुड्डू कुमार, सचिव ब्रह्मदेव महतो, संजीत कुमार महतो, अंकित कुमार, कौशल कुमार कॉमेंटेटर की भूमिका रामा स्वामी अंतर्यामी ने किया. निर्णायक की भूमिका दिलीप मरांडी ने निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel