बेंगलुरु में आयोजित 42वें नेशनल जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में झारखंड के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य का नाम रोशन किया. तीन दिवसीय प्रतियोगिता में झारखंड की टीम ने दो स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश के लिए गौरव अर्जित किया. प्रतियोगिता में झारखंड से कुल 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी उच्च कौशल क्षमता का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता के समापन समारोह में ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रधान महासचिव आरडी मंगेशकर ने विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया. इस अवसर पर झारखंड ताइक्वांडो के सचिव नीरज कुमार को भी ताइक्वांडो के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए आयोजक समिति द्वारा मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मान प्राप्त करने के बाद सचिव नीरज कुमार ने कहा कि झारखंड के खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत और लगन से दो स्वर्ण पदक अर्जित किये हैं. उन्होंने बताया कि राज्य के युवा खिलाड़ियों में ताइक्वांडो के प्रति गहरी रुचि बढ़ रही है और उचित प्रशिक्षण व सहयोग मिलने पर वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का गौरव बढ़ा सकते हैं. झारखंड टीम की इस उपलब्धि से खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और अभिभावकों में खुशी की लहर है. राज्य ताइक्वांडो संघ ने भविष्य में और अधिक खिलाड़ियों को तैयार करने तथा खेल को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने का संकल्प व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

