राज्य पुलिस एसोसिएशन की टीम सोमवार को गोड्डा पहुंची. राहुल कुमार मुर्मू के नेतृत्व में टीम केंद्रीय पुलिस एसोसिएशन के 28 फरवरी को होने वाले चुनाव को लेकर गोड्डा में चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए पहुंची. इसमें आये पदधारकों ने पूर्व के कार्यकाल में राज्य पुलिस एसोसिएशन के साथियों के लिए किये गये जन कल्याणकारी योजनाओं को गिनाया. पूर्व की उपलब्धि को गिनाते हुए इस बार अपने पक्ष में चुनाव प्रचार प्रसार किया. एसोसिएशन द्वारा किये जाने वाले कार्यों के बारे में बताया गया एवं पूरी टीम को वोट करने के लिए कहा गया. इस दौरान चुनाव को लेकर सभी सदस्यों में उत्साह देखा गया. पूरी टीम को विजयी बनाने का आश्वासन गोड्डा जिला पुलिस बल व आइआरबी 8 के डेलिगेट प्रतिनिधियों द्वारा दिया गया है. आयोजन का नेतृत्व श्रीकांत मरांडी (अध्यक्ष) एवं करम सिह मुंडा (सचिव) द्वारा किया गया. वहीं इस दौरान मेजर धमेंद्र राम, विजय राम, मनोज दुबे, महेश पांडेय, चुंदा उरांव, धर्मेंद्र कुमार एवं भारी संख्या में सदस्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित हुए. इस दौरान रांची से राकेश पांडेय के अलावा अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष आदि नेता पहुंचे थे. सबों का जिला पुलिस एसोसिएशन द्वारा स्वागत आदि किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है