गोड्डा जिला मुख्यालय सहित गोड्डा के ग्रामीण क्षेत्रों में मौसम इन दिनों लगातार करवट ले रहा है. कभी तेज धूप तो कभी अचानक उमड़ते बादल और रिमझिम फुहारों ने लोगों को चौंका रखा है. मंगलवार की शाम से शुरू हुई हल्की बारिश ने शहरवासियों को गर्मी और उमस से राहत दी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 20 से 24 अगस्त के बीच जिले में एक-दो स्थानों पर बादल छाने, गर्जना होने, बिजली चमकने और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. इस दौरान मध्यम दर्जे की वर्षा भी हो सकती है. पूर्वानुमान में यह भी बताया गया है कि इस अवधि में अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. सुबह के समय सापेक्ष आर्द्रता 85 से 90 प्रतिशत और दोपहर में 30 से 40 प्रतिशत के आसपास रहने की संभावना है. साथ ही 15 से 16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछिया हवा चलने की उम्मीद जतायी गयी है. बारिश के कारण जहां किसानों को खेती कार्यों में मदद मिल रही है. वहीं आम जनजीवन भी राहत महसूस कर रहा है. हालांकि, गरज और बिजली की संभावना को देखते हुए विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

