पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र में सुबह लगभग 5 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार गिट्टी लोड हाइवा भेलवा पुल के समीप अनियंत्रित होकर 40 फीट गहरी खाई में गिर गया. सौभाग्य से चालक वाहन से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा. हादसे के कारण पुल को जोड़ने वाली सड़क का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे ग्रामीणों में भारी रोष देखा गया. ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन अभी तक मरम्मत नहीं की गयी है. पोड़ैयाहाट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने बताया कि हाइवा के खाई में गिरने से सड़क की सतह क्षतिग्रस्त हो गयी है और मरम्मत की तत्काल आवश्यकता है. ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क की शीघ्र मरम्मत करने की मांग की, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे न हों और वाहन चालक सुरक्षित यात्रा कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

