10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूर्या एनकाउंटर की जांच करेगी अनुसूचित जनजाति व महिला आयोग की टीम

24 अगस्त को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की टीम करेगी स्थल निरीक्षण

गोड्डा के चर्चित सूर्या हांसदा एनकाउंटर प्रकरण की जांच के लिए राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, नयी दिल्ली की नौ सदस्यीय टीम 24 अगस्त को गोड्डा पहुंचेगी. यह टीम आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा और निरुपम चकमा के नेतृत्व में डकैता गांव जाकर सूर्या हांसदा के परिजनों से मिलकर पूरे मामले की जानकारी लेगी. टीम द्वारा एनकाउंटर से जुड़ी सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जाएगी. शाम को आयोग के सदस्य गोड्डा सर्किट हाउस में डीसी अंजली यादव, एसपी मुकेश कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रशासन का पक्ष भी जानेंगे. आयोग की टीम में डॉ. आशा लकड़ा (सदस्य), निरुपम चकमा (सदस्य), वाईपी यादव (उप सचिव), कुशेश्वर साहू (निजी सचिव, आशा लकड़ा), प्रति रंजन चकमा (निजी सचिव, निरुपम चकमा), एचआर मीणा (सलाहकार), राहुल (अनुसंधानकर्ता), सुभाष रसिक सोरेन (कानूनी सलाहकार), राहुल यादव (सहयोगी) आदि शामिल रहेंगे.

29 अगस्त को महिला आयोग की टीम भी करेगी स्थल भ्रमण

इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से तीन सदस्यीय टीम 29 अगस्त को गोड्डा और साहिबगंज पहुंचेगी. आयोग की सदस्य ममता कुमारी सूर्या हांसदा के पैतृक गांव डकैता जाकर उनकी पत्नी, मां और परिजनों से मिलेंगी और घटना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करेंगी. महिला आयोग का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 28 अगस्त को साहिबगंज वन स्टॉप सेंटर की घटना की जांच, जेल और स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, डीसी-एसपी से बैठक एवं योजनाओं की समीक्षा होगी. 29 अगस्त को सूर्या हांसदा के परिजनों से मिलकर व्यक्तिगत तौर पर प्रकरण की जांच होगी और डीसी व एसपी से साक्षात्कार, रिपोर्ट तैयार कर गृह मंत्रालय भारत सरकार को भेजी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel