12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेहरमा में सिन्हा इंटरनेशनल स्कूल का चौथा वार्षिकोत्सव 11 जनवरी को

संगीत और कार्यक्रम की तैयारियाों में जुटीं छात्र-छात्राएं

मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के शंकरपुर स्थित सिन्हा इंटरनेशनल स्कूल का चौथा वार्षिकोत्सव 11 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा. इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं और निदेशक श्री सिन्हा ने स्वयं इस कार्यक्रम का संचालन संभाल लिया है. वार्षिकोत्सव में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम की तैयारी में सक्रिय भागीदारी की है. स्कूल के संगीत शिक्षक द्वारा बच्चों को संगीत का अभ्यास कराया जा रहा है ताकि आने वाले अतिथि और अभिभावक कार्यक्रम का भरपूर आनंद ले सकें. श्री सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के पूर्व कुलपति एवं आजीवन विश्वविद्यालय सिनेट प्रोफेसर डॉ. खान मोहम्मद बशीर अहमद होंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में महागामा एसडीओ आलोक वरण केसरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिला टुडू, एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद और सिद्धो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. राजीव रंजन शर्मा उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा एसआरटी कॉलेज धमड़ी के प्राचार्य डॉ. शंभु कुमार सिंह विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे. श्री सिन्हा ने बताया कि विद्यालय की स्थापना वर्ष भारत सरकार की शिवम एजुकेशनल सोसाइटी को ट्रेडमार्क लाइसेंस मिलने के साथ मेहरमा शाखा को फ्रेंचाइजी और ट्रेडमार्क मान्यता मिलने की खुशी में विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों के लिए विशेष राहत प्रदान की है. इसके तहत कक्षा नर्सरी से लेकर नौवीं और ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों का नामांकन मात्र दो हजार रुपये में लिया जाएगा. श्री सिन्हा ने यह भी बताया कि पूर्व की भांति छात्रावास की सुविधा जारी रहेगी. वर्ष 2025 में सिन्हा इंटरनेशनल स्कूल, मेहरमा और देवघर शाखा ने कई क्षेत्रों में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं, जो इस क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel