नयी चेतना 4.0 अभियान के अंतर्गत चपरी की दीदियों ने निकाली जागरुकता रैली प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटी ठाकुरगंगटी प्रखंड अंतर्गत चांद आजीविका महिला ग्राम संगठन चपरी पंचायत की सभी समूह की दीदी ने नयी चेतना 4.0 अभियान के तहत जागरुकता रैली निकाली. इसका नेतृत्व सीआरपी रेखा देवी ने किया. मौके पर विद्यालय की सभी छात्र-छात्राएं और शिक्षक उपस्थित थे. रैली का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय में महिलाओं की सुरक्षा सम्मान समानता और हिंसा मुक्त समाज का संदेश दिया गया. रैली विद्यालय से निकाली गयी. रैली में उपस्थित समूह की दीदी एवं सभी छात्र-छात्राओं और ग्रामीण समुदाय ने भाग लिया. हिंसा मुक्त ग्राम हमारी पहचान सम्मान अधिकार रैली नारे के माध्यम से जागरुकता फैलायी गयी. महिलाओं की हो सुरक्षा व सम्मान, तभी बनेगी समाज की पहचान. रैली के दौरान महिलाओं को नयी चेतना 4.0 अभियान के मुख्य बिंदुओं के बारे में जानकारी दी गयी. लिंक आधारित हिंसा और हिंसा को रोकने महिलाओं को सुरक्षित करना आजीविका से जोड़ना सशक्त करना सहनशीलता सुनिश्चित करने में आर्थिक सशक्तीकरण को बढ़ावा देने समुदाय हिंसा मुक्त और नयी चेतना 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक के बारे में जानकारी दी गयी. अपने समाज में हो रहे कई प्रकार की हिंसा जैसे बाल विवाह, मानव तस्करी, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, बाल मजदूरी सामाजिक हिंसा जैसे अन्य हिंसाओं एवं जागरुकता पर जानकारी दी गयी. विस्तारपूर्वक से जानकारी दी गयी कि समाज में बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी बतायी गयी. जिसे कमला कमली के खेल के माध्यम से तराजू के खेल के माध्यम से रंगोली एवं खेलकूद के माध्यम से समाज में जागरुकता की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

