22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्थलचट्टी गांव की सभा मंडली जर्जर, ग्रामीणों में सुरक्षा का डर

छत व दीवारें टूटी, दिखायी दे रहे जंग लगे छड़.

पथरगामा प्रखंड के आदर्श ग्राम पंचायत बोहा अंतर्गत पत्थलचट्टी गांव की सभा मंडली जर्जर हालत में नजर आ रही है. वर्षों से मरम्मती न होने के कारण भवन का छत, दीवार और फर्श धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त हो चुका है. ग्रामीणों ने बताया कि सभा मंडली का छत का प्लास्टर टूट-टूटकर जमीन पर गिर रहा है. छत के भीतर जंक लगे छड़ दिखाई दे रहे हैं. भवन के छत और दीवारों पर कजली की परत जम गयी है, वहीं पीलर, फर्श और सीढ़ियों का प्लास्टर झड़ जाने के कारण अंदर से ईंट दिखाई दे रही है.

बारिश में मंडली के अंदर टपकता है पानी

सभा मंडली का निर्माण लगभग 20 वर्ष पूर्व हुआ था. ग्रामीणों के अनुसार, बारिश के दौरान मंडली के अंदर पानी टपकता रहता है. भवन के छज्जा और ऊपर के हिस्से की दीवार भी जर्जर स्थिति में है. ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर स्थिति के कारण सभा मंडली में दुर्घटना का डर हमेशा बना रहता है. उन्होंने पंचायत के मुखिया से भवन की मरम्मत कराये जाने की मांग की है. बोहा पंचायत की मुखिया सोनी देवी ने कहा कि सभा मंडली की स्थिति की पूरी जानकारी ली जाएगी और समस्या के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel