महागामा स्थित कांग्रेस कार्यालय में भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती बुधवार को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया. मौके पर उपस्थित नेताओं ने कहा कि राजीव गांधी भारत की आत्मा से जुड़े नेता थे, जिन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी, पंचायती राज और शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार किये. उन्हें आधुनिक भारत का स्वप्नदृष्टा कहा जाता है, जिनकी दूरदृष्टि और युवाओं में विश्वास ने देश को 21वीं सदी की दिशा में अग्रसर किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी का जीवन हमें यह सिखाता है कि राजनीति का उद्देश्य केवल सत्ता नहीं, बल्कि जनसेवा और राष्ट्र निर्माण होना चाहिए. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में बिपिन बिहारी सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मिन्हाजुल हक, एनएसयूआई अध्यक्ष मुन्ना राजा, निलेश सिंह, इम्तियाज, शाहजहां, कृष, फिरोज अख्तर, नईम सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम शांतिपूर्ण और भावनात्मक माहौल में संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

