मेहरमा. थाना क्षेत्र की माल तेतरिया पंचायत के जीवन खुटहरि में मुखिया फोटो देवी के साथ चल रहे जमीन विवाद मामले में दूसरे पक्ष के विचित्र कुंवर को मुखिया पति के द्वारा पकड़ने के बाद देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस फेंककर फरार हो गया. इस मामले की जानकारी मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर को चलने पर थाना प्रभारी एएसआइ सहदेव प्रसाद, राजेश ठाकुर ने घटनास्थल पर पहुंचे और देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस को बरामद किया. इस संबंध में मुखिया पति झेरी कुंवर ने थाने में दिये आवेदन में जिक्र कि है विचित्र कुंवर के साथ पूर्व से जमीन संबंधित मामला चल रहा है. धान काटने के मामले में चल रहे विवाद में विचित्र कुंवर दोपहर के समय घर पर आकर विवाद करने लगा. काफी विवाद के बाद उसे पकड़ा तो उसके पास से देसी कट्टा व जिंदा कारतूस देख उसे घर के पास के आंगनबाड़ी केंद्र के पास उसे बंद कर दिया. पुलिस को जानकारी देने के बाद वह आंगनबाड़ी केंद्र के पास देसी कट्टा व जिंदा कारतूस को फेंककर खिड़की तोड़कर फरार हो गया.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस को बरामद किया गया है. मुखिया पति के दिये आवेदन पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.
– सौरभ कुमार ठाकुर,
थाना प्रभारी, मेहरमा——————
मेहरमा थाना क्षेत्र की माल तेतरिया पंचायत के जीवन खुटहरि का मामलाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

