प्रतिनिधि, पथरगामा शरद ऋतु और बढ़ती ठंड को देखते हुए मानव सेवा आश्रम, पथरगामा की ओर से निःसहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच वस्त्र व कंबल का वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान आश्रम के संरक्षक लक्ष्मी चंद्र अग्रवाल, संस्थापक शशि भूषण भगत, कोषाध्यक्ष बसंती देवी, सदस्य लालपरी देवी तथा अध्यक्ष जन्मजय सिंह ने संयुक्त रूप से पथरगामा मुख्य चौक स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण एवं योगिनी मंदिर के समीप गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को वस्त्र वितरित किया. आश्रम की ओर से विशेष रूप से महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया गया. संरक्षक लक्ष्मी चंद्र अग्रवाल एवं संस्थापक शशि भूषण भगत ने बताया कि कुल 100 जरूरतमंद महिलाओं को साड़ियां दी गईं. इसके अलावा रतनपुर क्षेत्र में पहाड़िया व आदिवासी समुदाय के बीच कंबल, जैकेट, शर्ट, पैंट व साड़ियों का भी वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि बढ़ती ठंड को देखते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया, ताकि ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों को कुछ राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि मानव सेवा आश्रम हमेशा जरूरतमंदों की सहायता करता रहा है और भविष्य में भी यह सेवा जारी रहेगी. इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता मोती प्रसाद सिन्हा, पूर्व सह विभाग संघ चालक देवघर निरंजन सिंह, उमेश प्रसाद, रवि मालतो समेत बड़ी संख्या में लाभुक मौजूद थे. लाभुकों में मो. रेणु, लक्ष्मी देवी, जयमंती देवी, बुचिया देवी, अनीता टुडू, मारामिटु मुर्मू, मो. माला सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

