प्रतिनिधि, बोआरीजोर नयी दिल्ली में कोल इंडिया के द्वारा आयोजित समारोह राजमहल परियोजना के कर्मी शीतल यादव को कोयला मंत्री किशन रेड्डी, कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर कोयला मंत्री ने कहा कि कोल इंडिया के सभी नौ क्षेत्र के विभिन्न कोयला खदानों ने कोयला उत्पादन में बेहतर प्रदर्शन कर एक बिलियन टन कोयला का उत्पादन कर कोल इंडिया के नाम को रोशन किया है. कार्यक्रम में उपस्थित सभी कोयला खदानों के प्रतिनिधि को कोयला मंत्री ने शुभकामना भी दी. राजमहल परियोजना के प्रतिनिधि शीतल यादव को सम्मानित करते हुए कहा कि परियोजना के कोयला उत्पादन में इन्होंने सुरक्षित तरीके से कोयला उत्पादन में भरपूर सहयोग दिया. कोयला व मिट्टी कटाई के बैच को भी सुरक्षित तरीके से बनाया. वर्तमान वित्तीय वर्ष में राजमहल परियोजना कोयला उत्पादन के अपने निर्धारित लक्ष्य 17 मिलियन टन को पूरा कर लिया है. इसके लिए परियोजना के सभी पदाधिकारीकर्मी व रैयत बधाई के पात्र हैं. यूनियन के नेता रामजी साह, डॉ राधेश्याम चौधरी, बाबूलाल किस्कू, राम सुंदर महतो ने बधाई देते हुए कहा कि कोल इंडिया के द्वारा राजमहल परियोजना को सम्मानित किया गया है. इससे परियोजना क्षेत्र के सभी लोग गौरव महसूस कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है