पथरगामा थाना क्षेत्र के रानीपुर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय लोगांय में चोरी की घटना हुई है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विनय कुमार दास ने बताया कि 4 नवम्बर की सुबह जब वे स्कूल पहुंचे तो विद्यालय का ताला टूटा हुआ पाया. अंदर जाकर देखा तो विद्यालय में रखा कई प्रकार का सामान गायब था. चोरी गये सामान में 50 शैक्षणिक कैलेंडर, खेल सामग्री (बैट 4 पीस, बॉल 6 पीस, फुटबॉल 10 पीस, विकेट 6 पीस, वॉलीबॉल 2 पीस), 100 कॉपियां, 2 सुराही, 60 थाली और एक कड़ाही शामिल हैं. प्रधानाध्यापक ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय शिक्षकों और ग्रामीणों को सूचित किया गया. इसके बाद विद्यालय प्रबंधन की ओर से पथरगामा थाना को लिखित आवेदन देकर चोरी की कार्रवाई की मांग की गयी. शिक्षकों का कहना है कि चोरी रात के अंधेरे में की गयी होगी. उन्होंने पुलिस से जल्द प्रभावी कार्रवाई की अपील की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

