हनवारा. विधानसभा के शीतकालीन सत्र की समाप्ति के बाद गोड्डा लौटी ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने विकास कार्यों को लेकर ताबड़तोड़ कार्य आंरभ कर दिया है. क्षेत्र में कई कार्य का शिलान्यास कर लोगों को लाभ देने की कवायद की. महागामा प्रखंड के परसा गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनने वाले सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने किया. परसा हॉस्पिटल से रनिया गांव तक बनने वाली इस सड़क के निर्माण को लेकर करीब 12 वर्षों से ग्रामीणों को इंतजार था. मंत्री की पहल पर मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से स्वीकृति के बाद ग्रामीण कार्य विभाग सडक का निर्माण करायेगी. करीब 1.800 किलोमीटर के सड़क निर्माण में 254.133 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं. शिलान्यास के दौरान उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गंगा बहा रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली पानी, सड़क, पुल-पुलिया आदि क्षेत्र में सरकार लगातार काम कर रही है. मजबूत और टिकाऊ सड़कों का निर्माण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है. बेहतर सड़क संपर्क से न केवल आवागमन सुगम होता है. बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होती है. परसा हॉस्पिटल से रनिया तक बननेवाली सड़क क्षेत्र के विकास के मायने में बड़ा तोहफा है. कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष याहिया सिद्दीकी, जिला परिषद सदस्य नगमा आरा, मिन्हाजुल हक, मुखिया मुस्ताक अहमद आदि मौजूद थे. बताते चले कि सड़क पर सालों भर कीचड़ जमा रहता है. आमलोगों को रोजमर्रा के आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. स्कूली बच्चों को कीचड़ से होकर स्कूल जाना पड़ता था. लोगों को आने-जाने में परेशानी होती थी. ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते मंत्री ने प्राथमिकता के तौर पर पूरा किया. चहारदीवारी व आरसीसी नाला का किया शिलान्यास महागामा. ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने महागामा प्रखंड के नूनाजोर मध्य विद्यालय में 24 लाख 94 हजार रुपये की लागत से बनने वाली चारदीवारी का शिलान्यास किया. कहा कि यह पहल विद्यालय में सुरक्षित और सुव्यवस्थित शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध करायेगी, जिससे बच्चों को बेहतर ढंग से आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. मंत्री ने नूनाजोर मध्य विद्यालय का निरीक्षण कर पठन-पाठन की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों से संवाद कर शैक्षणिक गुणवत्ता और आवश्यकताओं की जानकारी ली. भवन की मरम्मत एवं समुचित रख-रखाव सुनिश्चित करने के लिए वरीय पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. इसके बाद मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने महादेवबथान पंचायत अंतर्गत बंशीपुर गांव में 22 लाख 97 हजार रुपये की लागत से बने आरसीसी नाला निर्माण का शुभारंभ किया. गांव में जल निकासी की समस्या से राहत मिलेगी. मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष याहिया सिद्दीकी, बुलबुल, मिन्हाज, बबलू सिंह, रमेश यादव, संजय यादव, भूपेश यादव, संजीव यादव, राकेश यादव, राहुल यादव, प्रवीण मिश्रा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

