बोआरीजोर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय दलदली गोपालपुर में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 66 छात्र-छात्राओं के बीच निःशुल्क साइकिल का वितरण किया गया. कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति में 33 बालक और 33 बालिकाओं को साइकिल सौंपी गयी. साइकिल वितरण कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि मिस्त्री हांसदा, पंचायत समिति सदस्य अशोक टुडू एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुदीप चंद्र ठाकुर ने विद्यार्थियों को साइकिल प्रदान की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि गरीब व दूरदराज़ के बच्चे भी बिना किसी कठिनाई के विद्यालय आ-जा सकें और उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें. उन्होंने कहा कि साइकिल मिलने से बच्चों को विद्यालय आने-जाने में सुविधा होगी और पढ़ाई में नियमितता बनी रहेगी. शिक्षा के क्षेत्र में यह एक महत्वपूर्ण पहल है जिससे किसी भी गरीब बच्चे को दूरी के कारण स्कूल से वंचित न रहना पड़े. साइकिल प्राप्त कर बच्चों के चेहरों पर उत्साह और मुस्कान देखी गयी. विद्यार्थियों ने कहा कि अब वे आसानी से विद्यालय पहुंच सकेंगे. कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों और ग्रामीणों ने सरकार की इस पहल के प्रति आभार प्रकट किया. इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष अनिल सोरेन, संजय सायनी, प्रमोद कुमार, मंजू सोरेन, दीपक ठाकुर, मोहम्मद सादिक, लालचंद रजक सहित कई शिक्षक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

