पोड़ैयाहाट प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू की अध्यक्षता में विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बैठक में प्रखंड के जेई, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक और स्वयंसेवकों के साथ पंचायतवार विभिन्न योजनाओं की प्रगति की बारी-बारी से समीक्षा की गयी. बीडीओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 1471 आबुआ आवास स्वीकृत किये गये थे, जिनमें से 715 आवास पूर्ण हो चुके हैं, जबकि 382 आवास अभी भी लंबित हैं. पीएम आवास योजना के अंतर्गत 10147 आवास स्वीकृत हुए थे, जिनमें से मात्र 71 आवास पेंडिंग हैं. वहीं पहाड़िया आवास योजना में स्वीकृत 45 आवासों में से 12 आवास पूर्ण हुए हैं. बीडीओ ने निर्देश दिया कि सभी लंबित आवासों को सात दिनों के भीतर पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये. इसके अतिरिक्त 15वें वित्त आयोग, मनरेगा तथा अन्य योजनाओं की भी विस्तृत समीक्षा की गयी. बैठक में जेई सौरव यादव, अभिषेक यादव, बीपीओ संजीव कुमार, निर्मला देवी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

