मेहरमा थाना क्षेत्र के खानीचक गांव निवासी 40 वर्षीय सुभाष साह की बुधवार सुबह ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गयी. घटना बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल स्थित लक्ष्मीपुर हॉल्ट के पास की है. परिजनों के अनुसार, सुभाष साह मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज कराने के लिए पीरपैंती रेलवे स्टेशन से लोकल ट्रेन द्वारा भागलपुर ले जाया जा रहा था. इसी दौरान लक्ष्मीपुर हॉल्ट के समीप ट्रेन से अचानक गिरने के कारण उनका सिर धड़ से अलग हो गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल, भागलपुर में पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया. मृतक के घर में पत्नी, पुत्र और पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल है. वह परिवार का अकेला कमाऊ सदस्य था. ग्रामीणों ने प्रशासन से पारिवारिक लाभ योजना के तहत आर्थिक सहायता की मांग की है. मौके पर संवेदना व्यक्त करने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

