स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में ऊर्जानगर स्थित राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित 10 दिवसीय स्वदेशी मेला ने क्षेत्रवासियों का भरपूर उत्साह आकर्षित किया है. 09 जनवरी से शुरू हुए इस मेले ने न केवल खरीदारी का अवसर दिया, बल्कि कला, संस्कृति और स्थानीय हस्तशिल्प को प्रदर्शित करने का भी अनूठा मंच प्रदान किया. मेले की विशेष सांस्कृतिक संध्या में महागामा की स्थानीय बच्चियों ने मंच पर एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किये. उनके सधे हुए कदम और भाव-भंगिमाओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. पूरी संध्या के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से स्टेडियम गूंजता रहा. इन नृत्यों के माध्यम से बच्चियों ने आधुनिक दौर में भी भारतीय संस्कृति की जड़ों से जुड़े रहने का संदेश दिया.
हस्तशिल्प और स्थानीय कला का आकर्षक प्रदर्शन
मेले में भारत के 14 राज्यों और स्थानीय क्षेत्रों से आए हस्तशिल्पियों की कला का विशेष प्रदर्शन हुआ. प्रमुख आकर्षणों में सहारनपुर की लकड़ी की नक्काशी, मिट्टी के खिलौने और धातु की सजावटी वस्तुएं, जम्मू-कश्मीर की असली कश्मीरी शॉल, हाथ से बुनी साड़ियां और खादी के वस्त्र, घर के बने शुद्ध मसाले, हस्तनिर्मित बर्तन और राजस्थान के पारंपरिक व्यंजन जैसे दाल-बाटी चूरमा व पापड़ी चाट, महागामा व गोड्डा के स्थानीय कारीगरों के स्टॉल शामिल थे. स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक राजेश कुमार उपाध्याय ने कहा कि इस 10 दिवसीय मेले का मुख्य उद्देश्य स्थानीय कारीगरों को बड़ा बाजार और मंच प्रदान करना है. यह केवल व्यापार का माध्यम नहीं, बल्कि हमारी लुप्त होती कलाओं और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को प्रदर्शित करने का सशक्त मंच है. उन्होंने आम जनता से अपील किया कि वे भारी संख्या में आयें और इन शिल्पकारों का उत्साहवर्धन करें.मेले में प्रशासनिक और स्थानीय सहभागिता
कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत कोष प्रमुख विष्णु कुमार सिंह, प्रांत पूर्णकालिक हिमांशु शेखर, जिला संयोजक अजय चौबे, जिला सह संयोजक राजेश कुमार झा, जिला पूर्णकालिक मोनू दुबे, खंड संयोजक अनिश केसरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला शारीरिक प्रमुख शुभेन्दू शेखर, खंड कार्यवाह ऋतिक जयसवाल, अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सानिया कुमारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, स्वयंसेवक और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. आयोजन समिति ने बताया कि मेला 18 जनवरी तक जारी रहेगा और क्षेत्रवासी सपरिवार आकर स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में योगदान दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

