महागामा प्रखंड मुख्यालय में शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आगामी 6 से 8 नवंबर तक आईसीटी चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. बीपीओ वंदना कुमारी ने बताया कि इससे पहले 23 से 27 सितंबर तक विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. इसमें क्षेत्र के सभी उच्च विद्यालयों और प्लस टू विद्यालयों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. विद्यालय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को अब प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. तीन दिवसीय इस आयोजन में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की कंप्यूटर शिक्षा में दक्षता और तकनीकी ज्ञान का मूल्यांकन किया जाएगा. बीपीओ वंदना कुमारी ने कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में डिजिटल शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाना और उन्हें आधुनिक तकनीकी कौशल से सशक्त बनाना है. प्रतियोगिता में छात्रों को कंप्यूटर संचालन, बेसिक प्रोग्रामिंग, इंटरनेट सुरक्षा और डिजिटल संचार से संबंधित प्रश्नों के साथ प्रैक्टिकल परीक्षा भी देनी होगी. मूल्यांकन के बाद सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

