बोआरीजोर. ललमटिया डकैता के चांद भैरव आवासीय विद्यालय में शनिवार को 285 बच्चों के बीच ठंड से बचाव के लिए स्वेटर का वितरण किया गया. वितरण मार्शल डहार दुमका के बैनर तले रायमंड हांसदा ने किया. रायमंड ने बताया कि संस्थापक स्व. सूर्यनारायण हांसदा के निधन के बाद विद्यालय कई समस्याओं से जूझ रहा है, जबकि वे गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देते थे. बच्चों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्वेटर उपलब्ध कराये गये. पूर्व जिला परिषद सदस्य नीलमुनि मुर्मू ने सूर्यनारायण की हत्या को फर्जी एनकाउंटर बताते हुए सरकार और न्यायालय से न्याय की मांग की. मौके पर कई ग्रामीण और विद्यालय कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

