राजमहल हाउस में ट्रेड यूनियन के सदस्य व इसीएल प्रबंधन के बीच हुई वार्ता प्रतिनिधि, बोआरीजोर राजमहल कोल परियोजना के ऊर्जा नगर स्थित राजमहल हाउस में संयुक्त ट्रेड यूनियन और परियोजना प्रबंधन के बीच महत्वपूर्ण वार्ता संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ कार्मिक प्रबंधक चरणजीत सिंह ने की. यूनियन नेता रामजी साह, प्रमोद हेंब्रम, डॉ राधेश्याम चौधरी, अर्जुन महतो, प्रदीप पंडित, अली हुसैन, मिस्त्री मरांडी और मानस दत्ता ने परियोजना में कार्यरत मजदूरों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया. उन्होंने कहा कि परियोजना लगातार कोयला उत्पादन और डिस्पैच में रिकॉर्ड स्थापित कर रही है. बावजूद इसके मजदूरों को नियमित वेतन नहीं मिल रहा है. संडे में कटौती की जा रही है, जो अनुचित है. यूनियनों ने जोर देकर कहा कि मजदूरों की मेहनत से परियोजना मुनाफा कमा रही है. इसलिए उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं मिलनी चाहिए. प्रबंधन की ओर से कार्मिक प्रबंधक प्रणव कुमार ने बताया कि इसीएल की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है, जिसके कारण वेतन वितरण में कठिनाई आ रही है. आर्थिक परिस्थिति को देखते हुए ही संडे कटौती का निर्णय लिया गया है, हालांकि स्थिति सुधरने पर सुविधाएं बहाल की जायेंगी. उन्होंने मजदूरों और यूनियन से प्रबंधन को सहयोग देने की अपील की और आश्वासन दिया कि समस्याओं को वरीय अधिकारियों तक पहुंचाया जायेगा. बैठक में एपीएम मनोज इमानुएल टुडू, प्रवीण ठाकुर, अहमद अंसारी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

