पोड़ैयाहाट की तीन पंचायतों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट. पोड़ैयाहाट प्रखंड के डांडे, माधुरी, पसय पंचायत में सरकार आपके कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण डीसी अंजलि यादव द्वारा किया गया. इस दौरान डीसी ने सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आयोजित शिविर में आम लोगों से झारखंड राज्य सेवा गारंटी अधिनियम 2011 में सूचीबद्ध सेवाओं एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन की जानकारी प्राप्त की. शिविर में आवेदन प्राप्त करने के साथ-साथ उनका निष्पादन कार्य भी आम लोगों को बताया गया. डीसी ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर जाति प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, नए राशन कार्ड और दाखिल-खारिज मामलों के अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की स्वीकृति से संबंधित आवेदन लिए जा रहे हैं, ताकि समय पर आवेदनों का निष्पादन संभव हो सके. उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य सही पात्र एवं जरूरतमंदों को समुचित रूप से योजना का लाभ प्रदान करना है. इस दौरान डीसी ने गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए 15 लाख तक लोन केवल 4 प्रतिशत ब्याज पर छात्राओं को मिलने, सावित्री बाई फुले किशोरी योजना के तहत बालिकाओं को 40,000 तक के लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही मातृ वंदना योजना, फूलों झानो योजना, सारथी योजना एवं कौशल विकास के संबंध में भी जानकारी प्रदान की. बिरसा हरित ग्राम योजना, आभा कार्ड की महत्ता, आबूआ स्वास्थ्य योजना तथा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना से संबंधित जानकारी देते हुए डीसी ने लाभ पाने के लिए आवेदन करने की अपील की. डीसी की मौजूदगी में कई मामलों का ऑन-द-स्पॉट निराकरण भी किया गया. दौरान, डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को अन्नप्राशन कराया. इस अवसर पर बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू, सीओ अमित किस्कू, डीटीओ कंचन भादोलिया, डांडे पंचायत की मुखिया सपना कुमारी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं पंचायत प्रतिनिधि सहित ग्रामीण भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

