21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोड़ैयाहाट में तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

हाई स्कूल भटौंधा में छात्र-छात्राओं को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों से कराया गया अवगत

पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के हाई स्कूल भटौंधा में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएचसी पोड़ैयाहाट के बीपीएम अभिषेक कुमार थे. इसके अलावा, अंकिता आर्या, सीएचओ सावित्री कुमारी, एएनएम मधु रानी और विद्यालय के शिक्षक भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मियों ने छात्र-छात्राओं को तंबाकू के विषैले प्रभावों और इसके आर्थिक बोझ के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बताया गया कि वर्तमान समय में तंबाकू का प्रयोग अत्यंत खतरनाक है और इसके कारण विश्वभर में प्रतिवर्ष 54 लाख नये केस दर्ज होते हैं. भारत में प्रतिवर्ष तंबाकू के प्रयोग से 14 लाख नये मामले सामने आते हैं, जिनमें 90 प्रतिशत केस मुख्यतः मुंह के कैंसर से संबंधित हैं. कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षक गणों ने तंबाकू त्यागने की शपथ ली. कार्यक्रम के दौरान तंबाकू नियंत्रण पर क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक इसमें भाग लिया. प्रतियोगिता के तीन विजेताओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य और कक्षा शिक्षकों द्वारा पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel