ललमटिया थाना क्षेत्र के ललमटिया मेहरमा मुख्य सड़क स्थित ललमटिया पुराना चौक पर जिला परिवहन पदाधिकारी और उनके अधिकारियों ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा अधिनियम के सख्त पालन को सुनिश्चित करना था. परिवहन विभाग के कर्मचारी मिट्ठू कुमार ने बताया कि दोपहिया वाहन चालकों का हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन इंश्योरेंस की जांच की गयी. उन्होंने कहा कि अधिकतर चालक बिना हेलमेट वाहन चला रहे थे, जो गंभीर सुरक्षा जोखिम पैदा करता है. अभियान के दौरान कागजात में कमी वाले सभी वाहन थाना परिसर में जब्त किये गये. वाहन चालकों ने ऑनलाइन जुर्माना जमा करने के बाद अपने वाहन प्राप्त किये. इस अभियान के दौरान कुल 42 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. उन्होंने वाहन चालकों को चेतावनी दिया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना सभी का कर्तव्य है और हेलमेट पहनना अनिवार्य है. मौके पर पुलिस पदाधिकारी जग नारायण राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं और सुरक्षा उल्लंघनों को रोकने के लिए निरंतर जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

