सड़क सुरक्षा अभियान के तहत कारगिल चौक पर वाहनों की जांच प्रतिनिधि, गोड्डा पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार के निर्देश पर सदर एसडीपीओ अशोक रविदास के नेतृत्व में कारगिल चौक पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों से एक बाइक पर दो ही व्यक्ति चलने एवं दोनों को ही हेलमेट का प्रयोग करने, चारपहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट प्रयोग करने, ई-रिक्शा व ऑटो चालकों को जहां तहां वाहन खड़ा न करने, ओवरटेक न करने, तेजरफ्तार में वाहन न चलाने, घनी आबादी क्षेत्र में वाहन धीरे चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, बाइक पार्किंग करें तो डबल लॉक का प्रयोग करें सहित अन्य निर्देश दिया. साथ ही एसडीपीओ ने कहा कि नाबालिग के वाहन चलाते हुए पकडे जाने पर परिजनों का ड्राइविंग लाइसेंस तीन साल के लिए निलम्बित व 25000 रूपया जुर्माना लगाया जायेगा. साथ ही यह भी कहा कि नाबालिग के बाइक व अन्य वाहन चलाते पकडे जाने पर परिजनों का ड्राइविंग लाइसेंस तीन साल के लिए निलम्बित व 25000 रुपया जुर्माना लगाया जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि फोरलेन सडक पर बाइक स्टंट करते युवाओं के पकड़े जाने पर बाइक को जब्त कर भारी भरकम जुर्माना लगाया जायेगा. इस मौके पर एसडीपीओ के अलावा प्रशिक्षु डीएसपी गौरव कुमार, नगर थाना प्रभारी दिनेश महली आदि मौजूद थे. प्रतिनिधि, गोड्डा:
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

