10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा और महागामा में राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गान, युवाओं में देशभक्ति की लहर

वंदे मातरम् के 150 वर्ष : अशोक स्तंभ परिसर और राजेंद्र स्टेडियम में उत्साहपूर्वक गाया गीत

राष्ट्रीय स्वाभिमान और मातृभूमि के प्रति समर्पण की भावना से ओतप्रोत अमर राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गोड्डा और महागामा में भव्य सामूहिक गान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गोड्डा में स्थानीय अशोक स्तंभ परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डीसी अंजली यादव, एसपी मुकेश कुमार, डीडीसी दीपक कुमार दूबे, एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, एसडीपीओ अशोक रविदास, प्रशिक्षु पुलिस पदाधिकारी गौरव कुमार, डीएसई मिथिला टुडू, नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक के साथ पुलिस जवान, आम नागरिक और स्कूली बच्चे उत्साहपूर्वक शामिल हुये. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने पूरे जोश और अनुशासन के साथ वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया. डीसी अंजली यादव ने कहा कि वंदे मातरम् केवल राष्ट्रगीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा, अस्मिता और गौरव का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि यह गीत स्वतंत्रता आंदोलन का प्रेरणा स्रोत रहा है और आज भी हम सबको राष्ट्रहित एवं कर्तव्य पथ पर चलने की प्रेरणा देता है. एसपी मुकेश कुमार ने कहा कि इस सामूहिक गान के माध्यम से युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम, एकता और सांस्कृतिक गौरव की भावना और अधिक सुदृढ़ होगी. कार्यक्रम स्थल पर देशभक्ति और उत्साह का माहौल दिखायी दिया. इसी क्रम में महागामा के राजेंद्र स्टेडियम में भी वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भव्य सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान एसडीओ आलोक वरण केसरी और एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में अनुमंडल क्षेत्र के प्रशासनिक पदाधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए. एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय गीत को जन-जन तक पहुंचाना और युवाओं में देशभक्ति एवं राष्ट्रीयता की भावना को प्रबल करना है. सामूहिक गायन के दौरान पूरा राजेंद्र स्टेडियम देशभक्ति की गूंज से गुंजायमान हो गया. कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थियों ने एक स्वर में राष्ट्रगीत गाकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया. कार्यक्रम के अंत में एसडीओ आलोक वरण केसरी ने कहा कि वंदे मातरम् ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देशवासियों को जोश और प्रेरणा दी थी और आज भी यह गीत युवाओं में देशभक्ति की भावना को मजबूत करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel