37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

शालीमार-पटना दूरंतो एक्सप्रेस का जसीडीह स्टेशन पर ठहराव 12 से, गोड्डा में 157 करोड़ से बनेगा मल्टी मॉडल हब

शालीमार-पटना दूरंतो एक्सप्रेस का ठहराव जसीडीह स्टेशन पर 12 मार्च से शुरू हो जायेगा. वहीं, संताल परगना के गोड्डा में 157 करोड़ रुपए की लागत से मल्टी मॉडल हब का निर्माण होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हब का शिलान्यास करेंगे.

Indian Railways News: शालीमार-पटना दूरंतो एक्सप्रेस का ठहराव जसीडीह स्टेशन पर 12 मार्च से शुरू हो जायेगा. वहीं, संताल परगना के गोड्डा में 157 करोड़ रुपए की लागत से मल्टी मॉडल हब का निर्माण होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हब का शिलान्यास करेंगे.

पश्चिम बंगाल के शालीमार से पटना जाने के क्रम में रात 2:29 बजे यह ट्रेन जसीडीह स्टेशन पहुंचेगी व 2:31 बजे प्रस्थान करेगी. 13 मार्च को पटना से शालीमार जाने के क्रम में यह ट्रेन रात 12:17 बजे जसीडीह स्टेशन पर रुकेगी व 12:19 बजे शालीमार के लिए प्रस्थान करेगी.

Also Read : झारखंड : गोड्डा में अदाणी पावर प्लांट की दूसरी यूनिट चालू, राज्य को मिलेगी 400 मेगावाट बिजली

दो मार्च को मोहनपुर जंक्शन में गोड्डा-हंसडीहा रेल लाइन सहित देवघर-डिब्रुगढ़ ट्रेन के शुभारंभ के मौके पर सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने आसनसोल डीआरएम को पटना-शालीमार ट्रेन के जसीडीह स्टेशन पर ठहराव का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजने का निर्देश दिया था. सांसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर दूरंतो एक्सप्रेस का जसीडीह स्टेशन में ठहराव की स्वीकृति दिलायी.

जसीडीह स्टेशन से गुजरने वाली एकमात्र पटना-शालीमार दूरंतो एक्सप्रेस का ठहराव जसीडीह में नहीं है. इसकी जानकारी मुझे होते ही प्राथमिकता के आधार पर जसीडीह स्टेशन पर इस ट्रेन के ठहराव की स्वीकृति दिलायी है. अब कोई ऐसी यात्री ट्रेन नहीं है, जिसका ठहराव जसीडीह में नहीं है. मेरे लिए यात्रियों की सुविधा प्राथमिकता में है.

डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा

    157 करोड़ के मल्टी मॉडल हब का पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

    देवघर. देवघर-गोड्डा रेल लाइन स्थित गोड्डा जिले के कठौन स्टेशन के पास 157 करोड़ से मल्टी मॉडल हब बनेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मल्टी मॉडल हब का दिल्ली से वर्चुअल शिलान्यास करेंगे. 12 मार्च को सुबह 11 बजे पीएम मोदी इस मल्टी मॉडल हब का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे विशिष्ट अतिथि के रूप में कठौन स्टेशन पर उपस्थित रहेंगे. मल्टी मॉडल हब बनने से इस इलाके का आर्थिक विकास होगा.

    Also Read : रांची-बनारस वंदे भारत ट्रेन का क्या है रूट और समय, ये है लेटेस्ट अपडेट

    मल्टी मॉडल हब के होंगे ये फायदे

    मल्टी मॉडल हब रेलवे की माल ढुलाई से स्थानीय परिवहन के सभी ऑटोमोबाइल, सार्वजनिक परिवहन को जोड़ेगा. रेल लाइन के पास मल्टी मॉडल हब बनने से धान, दूध, सब्जी आदि का परिवहन मालगाड़ी के जरिये दूसरे प्रदेशों में हो पायेगा. रेलवे के मालदा डिवीजन की ओर से शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है.

    देवघर स्टेशन में वाशिंग पिट व मोहनपुर में रैक प्वाइंट का उद्घाटन

    पीएम 12 मार्च को ही देवघर स्टेशन में नवनिर्मित वाशिंग पिट का भी उद्घाटन करेंगे. देवघर स्टेशन में 26 करोड़ से कुल 24 बोगी का वाशिंग पिट बनाया गया है. इसके साथ ही मोहनपुर जंक्शन में छह करोड़ से निर्मित रैक प्वाइंट का उद्घाटन व गोदाम का शिलान्यास करेंगे. समारोह की तैयारी की जा रही है.

    गोड्डा में बड़े पैमाने पर धान, दूध व सब्जी का उत्पादन होता है. कठौन में मल्टी मॉडल हब बनने से इन उत्पाद का मालगाड़ी के जरिये दूसरे प्रदेशों में बिक्री होगी. इससे किसानों की आय बढ़ेगी. देवघर में वाशिंग पिट चालू होने से लंबी दूरी की ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी. मोहनपुर में रैक प्वाइंट व गोदाम की सुविधा होने से जसीडीह का रैक पूरी तरह से मोहनपुर में शिफ्ट होगा. मोहनपुर के दूध, सब्जी व अनाज का निर्यात बढ़ेगा. जसीडीह में प्रदूषण कम होगा.

    डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा

    Prabhat Khabar App :

    देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

    Advertisement

    अन्य खबरें