पीसी. मेहरमा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, एसडीपीओ ने बताया प्रतिनिधि, मेहरमा. मेहरमा थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. बिहार भागलपुर जिला के पीरपैंती थाना क्षेत्र अंतर्गत टोपरा गांव निवासी दीपक कुमार, पिता बटेश्वर यादव को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर सात मोटरसाइकिल बरामद की गयी हैं. पुलिस ने बताया कि ये बाइकें विभिन्न कांडों में चोरी कर अलग-अलग जगहों पर छुपाई गयी थीं. महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने मेहरमा थाना में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि मोटरसाइकिल चोरी के कांड संख्या 88/25, 103/25, 191/25, 113/25 और 86/24 के आधार पर गुप्त सूचना मिली थी. मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल गठित कर टोपरा गांव से दीपक कुमार को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर झारखंड और बिहार में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. दीपक ने बताया कि वह झारखंड के संताल परगना क्षेत्र, विशेषकर गोड्डा और साहिबगंज जिले के हाट-बाजारों से मोटरसाइकिल चोरी कर बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत दियारा क्षेत्र में बेचता था. पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. छापामारी दल में मेहरमा इंस्पेक्टर रूबी मिंज, पुअनि राज किशोर शर्मा, सअनि सहदेव प्रसाद, सुदील टोप्पो, वीरेंद्र मंडल, रिजर्व गार्ड मोहम्मद अशरफ अली, वाल्मीकि कुमार और लक्ष्मण दास शामिल थे. बरामद मोटरसाइकिलों में शामिल हैं: – हीरो डीलक्स इंजन नंबर HA11ENJ9E17085 – हीरो डीलक्स इंजन नंबर MBLHA11ATF9D26681 – हीरो ग्लैमर इंजन नंबर MBLJAR029JGG13236 – हीरो स्प्लेंडर प्लस इंजन नंबर MBLHAW124NHC98681 – टीवीएस अपाची RTR इंजन नंबर MD634CE42K2G09754 – हीरो स्प्लेंडर प्लस चेचिस नंबर MBLHAW091KHC79192 – हीरो ग्लैमर इंजन नंबर NDJA06EJG9M01414
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

