पथरगामा. प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड तकनीकी केंद्र में गुरुवार को किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पवन कुमार कापरी की मौजूदगी में किसानों के बीच चना, गरमा मूंग, मसूर व सरसों बीज का वितरण किया गया. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पवन कुमार कापरी ने बताया कि किसानों को आवश्यक कागजात के आधार पर बीज दिया जा रहा है. मौके पर कृषक मित्र उत्तम चौबे समेत क्षेत्र के किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

