प्रतिनिधि, बोआरीजोर बोआरीजोर थाना अंतर्गत बोरियो–बोआरीजोर मुख्य मार्ग के बांसभीठा गांव के पास स्कूटी सवार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गया. हादसे में चालक कार्तिक मंडल (50 वर्ष) घायल हो गया. ग्रामीणों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोआरीजोर लाया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुनील कुमार किस्कू ने घायल का प्राथमिक उपचार किया. बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार स्कूटी पर घायल कार्तिक और चंदन नामक दो लोग सवार थे. घटना में चंदन को कोई चोट नहीं आयी. घायल कार्तिक पश्चिम बंगाल के तारापीठ मंदिर के पुजारी हैं. लौंहाडिया बाजार जा रहे थे. उन्हें खतरे से बाहर बताया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

