रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सोमवार को गोड्डा रेलवे स्टेशन और उसके आसपास के क्षेत्रों में ट्रेनों पर पत्थरबाजी व चैनपुलिंग की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया. अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी और अवनीत कुमार सिंह ने किया. अभियान के तहत रेलवे ट्रैक के आसपास के चिन्हित गांवों जैसे गोपलाडीह, पैरडीह, जमुआ, कुरमन और पुनसिया में स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया. आरपीएफ टीम ने लोगों से अपील किया कि वे ट्रेन में टिकट लेकर यात्रा करें, ट्रेनों पर पत्थरबाजी और चैनपुलिंग न करें, मवेशी और अन्य पशु को रेलवे ट्रैक से दूर रखें, ट्रैक पर अनावश्यक चलने से बचें और रेलवे संचालन को प्रभावित करने वाली किसी भी गतिविधि में शामिल न हों. आरपीएफ अधिकारियों ने चेतावनी दिया कि यदि कोई व्यक्ति पत्थरबाजी करता या रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़ करता पाया गया तो उसके खिलाफ रेलवे अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसमें जेल और जुर्माना दोनों का प्रावधान है. स्थानीय निवासियों से कहा गया कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत रेलवे पुलिस को दें. अभियान में नगेन्द्र कुमार तिपारी, टी. भंडारी और यशवंत कुमार भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

