मेहरमा प्रखंड स्थित सभागार में बीपीओ साहेब लाल हांसदा की अध्यक्षता में पंचायत सचिवों और रोजगार सेवकों के साथ योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विभिन्न पंचायतों में चल रही योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान आवास योजना की धीमी प्रगति पर बीपीओ ने असंतोष जताया और सभी पंचायत सचिवों को निर्धारित लाभुकों से शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन लाभुकों ने पहली किस्त की राशि उठा ली है, लेकिन अब तक निर्माण शुरू नहीं किया है, उन्हें तत्काल निर्माण प्रारंभ करने को कहा जाये. बीपीओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि संबंधित लाभुक पंचायत सचिव के निर्देश के बावजूद आवास निर्माण नहीं करते हैं, तो ऐसे लाभुकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बरसात से पहले मनरेगा कार्य पूर्ण कराने का निर्देश
बीपीओ हांसदा ने निर्देश दिया कि प्रत्येक पंचायत में मनरेगा से संचालित योजनाएं बरसात से पूर्व पूर्ण कर ली जायें. इसके अलावा, बरसात के दौरान भी मजदूरों को कार्य उपलब्ध हो, इसके लिए आवश्यक है कि सभी पंचायतों में मनरेगा के अंतर्गत कार्यों को चालू स्थिति में रखा जाये. उन्होंने कहा कि कार्यों में सुस्ती बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रगति पर नियमित निगरानी रखी जाएगी. इस समीक्षा बैठक में अजीत कुमार सिंह, अनुज कुमार, खगेश रमानी, राजीव रेमंड मुर्मू, रबिंद्र मुर्मू और मो. रागिब सहित कई अन्य पंचायतकर्मी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

