राजमहल कोल परियोजना के एरिया कार्यालय में एपीएम मनोज इमानुएल टुडू ने सेवानिवृत्त कर्मी कैलाश मंडल को गिफ्ट देकर विदाई दी. एपीएम ने कहा कि कैलाश मंडल हमेशा अपने कार्य के प्रति निष्ठावान रहे और परियोजना को बेहतर बनाने में हर समय सहयोग किया. उन्होंने बताया कि किसी भी कर्मचारी की सेवानिवृत्ति की तिथि जॉइनिंग के समय ही निर्धारित हो जाती है और यह हर कर्मी के लिए अनिवार्य होती है. लेकिन जो कर्मचारी अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देते हैं, उनकी यादें हमेशा कार्यस्थल में रहती हैं और उनका कार्य प्रशंसा के योग्य होता है. एपीएम ने साथ ही कहा कि आने वाले नये कर्मियों को भी अनुभवियों से सीख लेकर अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर योगदान देना चाहिए. मौके पर आर. रहमान, शंकर गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

