राजमहल कोल परियोजना के पुनर्वास स्थल बड़ा सिमड़ा में ईश्वर मरांडी का 54वां जन्म दिवस मनाया गया. इस अवसर पर ग्रामीण फोबियान्यूस मरांडी ने कहा कि ईश्वर मरांडी समाज सुधारक के रूप में जाने जाते थे. उन्होंने हमेशा समाज के लोगों को मिलजुल कर रहने का संदेश दिया और गांव के छोटे-मोटे झगड़ों को स्वयं सुलझाने की सीख दी. ईश्वर मरांडी 1962 में राजमहल लोकसभा के प्रथम सांसद बने और 1962 से 1972 तक क्षेत्र की सेवा करते हुए लोकसभा का नेतृत्व किया. उन्होंने ग्रामीणों को शराब से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और इसके शारीरिक तथा आर्थिक नुकसान के प्रति जागरूक किया. फादर दिनेश सोरेन ने कहा कि स्व. ईश्वर मरांडी आदर्श विचार वाले व्यक्ति थे और उनके बताये मार्ग पर चलकर समाज को बेहतर बनाया जा सकता है. इस अवसर पर ग्रामीणों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में प्रेम कमल मरांडी, प्रेम कंचन मरांडी, इग्नेशियस मरांडी, इनोसेंट टुडू, मोतीलाल, फूलचंद, लकी हेंब्रम, रोजलिन टुडू, रेजिना मरांडी, सुशीला हांसदा, ज्योति कैथरीन और पॉलिना पुष्पलता सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

