13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीद चानकू महतो के शहादत दिवस पर दी गयी श्रद्धांजलि

1855-56 में सिदो कान्हू को नेतृत्वकर्ता मानते हुए विद्रोह का किया था समर्थन

सदर प्रखंड के रंगमटिया स्थित स्मारक पर हूल फाउंडेशन के तत्वावधान में हूल क्रांति वीर शहीद चानकू महतो का 168वां शहादत दिवस आयोजित किया गया. इस दौरान शहीद की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष संजीव कुमार महतो ने संबोधन में कहा कि चानकू महतो का जन्म नौ फरवरी 1816 को रंगमटिया गांव में ही हुआ था. पिता का नाम कारू महतो व माता का बड़की महताइन था. चानकू महतो ने संथाल हूल 1855-56 में सिदो कान्हू को नेतृत्वकर्ता मानते हुए विद्रोह का समर्थन किया था. चानकू महतो का नारा था-आपोन माटी आपोन दाना, पेट काटी नाय देब खजाना…द्वारा लोगों के बीच क्रांति की मशाल जलाये रखने का काम किया था. इस क्रम में 15 मई 1856 को अंग्रेजों द्वारा सरेआम राजकचहरी के समीप कझिया नदी के किनारे चानकू महतो को एक पेड़ पर फांसी से लटका कर मार दिया गया. पूर्व जिला परिषद देवेंद्र कुमार महतो ने कहा कि हूल फाउंडेशन जो निर्णय लिया गया. हम सभी उसका समर्थन करते हैं. सामाजिक कार्यकर्ता ठाकुर शिवेन्द्र सिंह ने कहा कि चानकू महतो हूल फाउंडेशन की ओर से जोहार भारत पत्रिका निकाली जायेगी. फाउंडेशन को आगे बढ़ाने में उनके द्वारा समाज को पूरी तरह से मदद किये जाने की बात पर बल दिया. सामाजिक कार्यकर्ता शेखर मंडल ने कहा कि हूल फाउंडेशन की तरफ से जोहार भारत पत्रिका का नामांकरण https://hulfoundation.qeyeq.com/ बेवसाइट लॉन्च किया गया है. इस बात पर हम सभी को काफी गर्व है.पत्रिका को सभी समुदाय के लोग पढ सकते हैं. कुड़मी विकास मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो ने जोहार भारत पत्रिका का झारखंड के सभी क्षेत्रीय भाषा में छपे, ताकि हमारे समुदाय के लोग बढ़चढ कर मदद कर सकें. इससे आर्थिक सहायता भी मिलेगी. इस दौरान हूल फाउंडेशन के किशोर कुमार महतो, पूर्व मुखिया संजय महतो, डाॅ बिनोद कुमार सिंह, बजरंग महतो, चन्द्रशेखर आजाद, रामविलास महतो, विष्णु महतो, कुमर अंसारी, संजय महतो, नीरज कुमार सिंह, गोविंद प्र महतो, भरत महतो, प्रवीण कुमार, गौतम कुमार महतो, लालजी महतो, मनीष महतो, रमेश महतो, अजय डुंगरीआर, उदय महतो, मुन्ना महतो, दयानंद महतो, हरेंद्र महतो, कुंदन महतो आदि के नाम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel