बसंतराय प्रखंड क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य की निम्न गुणवत्ता और लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. डेरमा-कोरियाना मुख्य सड़क के राहा गांव के समीप निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितताओं के कारण जगह-जगह जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग ढाई वर्षों से यह सड़क निर्माणाधीन है, लेकिन ठेकेदार काम को पूरा करने में कोई रुचि नहीं दिखा रहा है. लगभग दस करोड़ रुपये की लागत से आरईओ विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्य ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर एजेंसी के माध्यम से कराया जा रहा है. इसके बावजूद सड़क की गुणवत्ता अत्यंत खराब है. ग्रामीणों का आरोप है कि कार्यस्थल पर कनीय अभियंता कभी मौजूद नहीं रहते, केवल औपचारिकता निभाने के लिए आते हैं. वहीं कार्यपालक अभियंता की ओर से भी कोई निगरानी नहीं की जा रही है. राहा गांव में हर वर्ष बारिश के समय सड़क पर जलजमाव की स्थिति बन जाती है, लेकिन सुधार के नाम पर अब तक केवल खानापूर्ति की गयी है. ग्रामीणों ने डीसी से मांग किया है कि सड़क निर्माण कार्य की तत्काल जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदार पर कार्रवाई की जाये, ताकि गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण सुनिश्चित हो सके.सड़क निर्माण कार्य को लेकर संवेदक को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं और कार्य हमारी निगरानी में कराया जा रहा है. फिर भी यदि लोगों की शिकायतें आ रही हैं, तो मामले की जांच अवश्य की जाएगी.
-आकाश कुमार, कनीय अभियंताB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

