राजमहल कोल परियोजना के एरिया कार्यालय के समक्ष मजदूरों ने रविवार यानी संडे वर्किंग डे काटे जाने का जोरदार विरोध किया. मजदूरों ने प्रदर्शन करते हुए संडे ड्यूटी को चालू कराने की मांग की. यह प्रदर्शन सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक करीब दो घंटे चला और मजदूरों ने कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला भी लगा दिया. मजदूरों का कहना था कि परियोजना के लिए रैयत ने अपनी कीमती जमीन दी थी और स्थापना के समय से ही उन्हें संडे ड्यूटी करने पर दोगुना वेतन दिया जाता था. लेकिन 30 नवंबर से प्रबंधन द्वारा एरिया कार्यालय में कार्यरत 130 कर्मियों का संडे काट दिया गया. मजदूरों का दावा है कि इस कटौती से प्रत्येक माह उन्हें 10 से 15 हजार रुपये का नुकसान होगा. प्रदर्शन की सूचना पर परियोजना के पदाधिकारी विजय कुमार और आर. रहमान ने मजदूरों से वार्ता कर कार्यालय का ताला खुलवाया और कार्यालय में काम सुचारू रूप से शुरू कराया.ईसीएल हेडक्वार्टर के आदेश पर संडे की कटौती की गयी है. मजदूरों की समस्या को वरीय पदाधिकारी के पास भेजा जाएगा. पहले प्रत्येक संडे पर प्रत्येक मजदूर को लगभग 2,500 रुपये अतिरिक्त भुगतान किया जाता था.
-मनोज इमानुएल टुडू, एपीएमB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

