22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अदाणी पावर प्लांट में उड़ान कार्यक्रम की शुरूआत

जिले के 133 हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने लिया हिस्सा

गोड्डा जिले में शिक्षण आधारित एक महत्वपूर्ण पहल उड़ान का शुभारंभ मोतिया स्थित अदाणी पावर प्लांट परिसर में किया गया. इस कार्यक्रम में जिले के 9 प्रखंडों के 133 हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्रधानाचार्य शामिल हुए. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीसी अंजली यादव थीं. उन्होंने अदाणी फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए प्रोजेक्ट ज्ञानोदय को निरंतर जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया. मौके पर अदाणी पावर के स्टेशन हेड और अदाणी फाउंडेशन की पूरी टीम भी उपस्थित रही. डीईओ दीपक कुमार ने उड़ान कार्यक्रम को एक सराहनीय पहल बताते हुए प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया. वहीं डीएसई मिथिला टुडू ने इसे छात्रों के बेहतर करियर निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. सत्र के दौरान सभी प्रधानाचार्यों को उड़ान प्रोजेक्ट की रूपरेखा, उद्देश्य एवं सुरक्षा मानकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. इसके बाद उन्हें पावर प्लांट के अंदर ले जाकर बिजली उत्पादन की पूरी प्रक्रिया भी दिखायी गयी. बताया गया कि आने वाले समय में जिले के कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को भी इसी तरह पावर प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण कराया जाएगा. उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी की प्रेरणादायक जीवन यात्रा से प्रेरित है. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को बड़े उद्योगों एवं उनके कार्यप्रणाली को समझने का अवसर देना, उनमें उद्यमिता की भावना विकसित करना तथा उन्हें बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel