11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बसंतराय में बेलडीहा-गोपीचक सड़क की जर्जर हालत से ग्रामीण परेशान

गड्ढों और कीचड़ के कारण वाहन और पैदल यात्री दोनों को हो रही कठिनाई

बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के बेलडीहा चौक से गोपीचक चौक तक सड़क की हालत काफी जर्जर हो चुकी है. सड़क पर गड्ढे और कीचड़ होने के कारण ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश पनप रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि बेलडीहा मेन रोड से गोपीचक तक जो सड़क जाती है, उसकी स्थिति नारकीय हो गयी है. आवागमन में भारी कठिनाई हो रही है. दो-पहिया, तीन-पहिया और चार-पहिया वाहनों को गड्ढे पार करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. गड्ढों के कारण कई बार दुर्घटनाओं की स्थिति बन चुकी है. बरसात और गर्मी के दिनों में सड़क की स्थिति और खराब हो जाती है. चेंगय गांव में करीब तीन सौ फीट सड़क पर गंदा पानी बहता रहता है. स्कूल जाने वाले बच्चे भी कीचड़मय सड़क से होकर स्कूल जाते हैं और कई बार फिसलकर गिर जाते हैं. समाजसेवी मो आफताब आलम, मो नसीम, मो इकराम, वकील यादव, कारु पासवान, मो मजीद, अब्दुल सत्तार समेत दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि सड़क की दुर्दशा के बावजूद कोई स्थानीय जनप्रतिनिधि सुध लेने के लिए आगे नहीं आता. वोट के समय तो कई वादे किए जाते हैं, लेकिन विजयी होने के बाद सड़क की सुध नहीं ली जाती. आक्रोशित ग्रामीणों ने डीसी से अपील किया है कि जर्जर सड़क की तत्काल मरम्मत करवाई जाये ताकि आवागमन में आने वाली समस्याओं से छुटकारा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel