प्रतिनिधि , पथरगामा पिछले दिनों गांधीग्राम फोरलेन के सर्विस रोड पर गलत दिशा में तेज रफ्तार से अनियंत्रित होकर घर के सामने पलट गयी थी. स्कॉर्पियो को पुलिस गुरुवार को हाइड्रा की मदद से जब्त कर पथरगामा थाने ले गयी. मालूम हो कि अनियंत्रित होकर पलटी स्कॉर्पियो से गांधीग्राम की प्रभा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. हादसे के बाद पीड़ित परिवार वाहन मालिक से मुआवजा की मांग कर रहे थे, जिसपर वाहन मालिक द्वारा मुआवजे की राशि पीड़ित परिवार की मांग के विपरीत था. इस मसले को लेकर दोनों पक्षों के बीच सहमति नहीं बनता देख व घटनास्थल पर कई दिनों से खड़ी क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को पथरगामा पुलिस हाइड्रा से उठाकर थाना ले गयी. पुलिस के अनुसार वाहन को सुरक्षित रखना एवं जांच करना आवश्यक था. इसलिए गाड़ी को घटनास्थल से थाना ले जाया जा रहा है. हालांकि अभी भी पीड़ित परिवार व वाहन मालिक के बीच समझौते का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

