गोड्डा. तीन अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार की देर रात करीब दो बजे स्कॉर्पियो चालक को चाय पिलाने के बहाने फोरलेन बायपास के पास ले जाकर उसकी स्कॉर्पियो लूट ली थी. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने चालक निवास प्रसाद सिंह (उर्फ हिटलर) की पिटाई की, उसे वाहन से नीचे उतार कर स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गये. घायल चालक किसी तरह विवाह भवन पहुंचा. बरातियों को घटना की जानकारी दी. बारात में शामिल लोगों ने तत्काल नगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार महली को सूचना दी. पुलिस ने भागलपुर जिले के मदरौनी निवासी चालक निवास प्रसाद सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार–शुक्रवार की रात भागलपुर जिले के नवगछिया से बरात गोड्डा पहुंची थी. विवाह भवन के बाहर स्कॉर्पियो खड़ी थी. चालक वाहन में सो रहा था. इसी दौरान तीन अपराधी उसे जगाकर चाय पिलाने के बहाने बाहर ले गये. मारपीट कर वाहन तथा मोबाइल लूटकर फरार हो गये. शिकायत मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस ने विवाह भवन से लेकर गोढ़ी दुर्गा मंदिर तक लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, पर कोई सुराग नहीं मिला. थाना प्रभारी ने बताया कि रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक के फुटेज खंगाले गए, लेकिन स्कॉर्पियो की कोई तस्वीर दिखाई नहीं दी, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत होता है. इसके बावजूद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

