पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव के पास मंगलवार की देर शाम एक गंभीर सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान छोटी राजदाहा गांव निवासी मंतोष राय (36) के रूप में हुई है, जबकि घायल व्यक्ति राजू देहरी हैं. जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक से अपने गांव लौट रहे थे, तभी बरमसिया गांव के समीप सामने से आ रहे अवैध बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि मंतोष राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल राजू देहरी को ग्रामीणों की मदद से तुरंत सदर अस्पताल, गोड्डा में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गये. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर चालक घटना के बाद गाड़ी लेकर फरार हो गया है. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गोड्डा भेज दिया है. थाना प्रभारी ने कहा कि मृतक के परिजनों के आवेदन मिलने पर कानूनी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और फरार ट्रैक्टर चालक की जल्द तलाश की जा रही है. ग्रामीणों ने इस हादसे पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सड़क सुरक्षा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

