15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा पुलिस ने पकड़ी शराब की खेप, भागलपुर के दो युवक गिरफ्तार

गोड्डा जिले के हनवारा थाना क्षेत्र में बिहार सीमा के पास पुलिस ने शराब तस्करी की कोशिश को नाकाम किया। गुप्त सूचना पर वाहनों की जांच के दौरान बाइक में छुपाकर ले जाई जा रही 54 बोतल अवैध शराब (30 अंग्रेजी शराब, 24 बीयर) जब्त की गई। दो युवकों, ध्रुव सिंह (35) व दिलखुश यादव (25) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। बाइक के कागजात भी वैध नहीं पाए गए। यह महीना दूसरी बार है जब हनवारा पुलिस ने शराब तस्करी रोकी है। सीमा क्षेत्र में सक्रिय तस्करों की चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने क्षेत्र के अंग्रेजी शराब दुकानदारों पर भी निगाहें तेज कर दी हैं, जो बिहार में शराब की सप्लाई करते हैं।

गोड्डा जिला के हनवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत झारखंड-बिहार बॉर्डर पर कार्रवाई प्रतिनिधि, हनवारा. गोड्डा जिले के बिहार सीमावर्ती क्षेत्र में शराब तस्करी की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है. इस माह दूसरी बार हनवारा थाना पुलिस ने विदेशी शराब बरामद की है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कुल 54 बोतल शराब जब्त की, जिसमें 30 बोतल अंग्रेजी शराब और 24 बोतल बीयर शामिल हैं. इस दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी ध्रुव कुमार सिंह ने बताया कि बिहार बॉर्डर के चखमजा रास्ते से बाइक पर बोरे में भरकर अवैध शराब ले जायी जा रही थी. वाहन जांच अभियान के दौरान लाल–काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल (बीआर10 एसयू-7307) को रोककर तलाशी ली गयी, जिसमें शराब बरामद हुई. पकड़े गए युवक 35 वर्षीय ध्रुव सिंह व 25 वर्षीय दिलखुश यादव भागलपुर जिला के मधुसूदनपुर थाना अंतर्गत मानियारपुर के रहने वाले हैं. बाइक के भी नहीं मिले वैध कागजात पुलिस द्वारा शराब और मोटरसाइकिल के वैध कागजात मांगे जाने पर दोनों अभियुक्त प्रस्तुत नहीं कर सके. इसके बाद कांड दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस कार्रवाई से सीमा क्षेत्र में सक्रिय शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है. बताया गया कि झारखंड सीमा के हनवारा, खैराटिकर और गढ़ी क्षेत्र के अंग्रेजी शराब दुकानों के माध्यम से बिहार के निवासियों को तस्करों द्वारा शराब की खेप उपलब्ध करायी जाती है. थाना प्रभारी ने संकेत दिया कि ऐसे दुकानदारों पर भी पुलिस की निगाहें हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel