ग्रामीणों ने रास्ता नहीं मिलने पर जताया विरोध प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट. पोड़ैयाहाट के हंसडीहा महगामा निर्माणाधीन एनएच फोर लेन सड़क में कट की मांग को लेकर डीबीएल के खिलाफ एक बार फिर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. कंपनी को ग्रामीणों के विरोध का सामना करते हुए हरियारी गांव के समीप ग्रामीणों ने एनएच के कार्य को एक घंटे के लिए रोक दिया. ग्रामीण मुख्य सड़क में कट निर्माण की मांग कर रहे थे. काम को रोके जाने की जानकारी के बाद सीओ अमित किस्कू के साथ पुलिस बल घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या को सुनी. इस दौरान सीओ ने ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त कर मामले को शांत कराया. लोगों की मांग है कि उनके आवागमन के लिए मुख्य सड़क पर कटिंग की व्यवस्था की जाये. ग्रामीण सुरक्षा को लेकर कट होकर ही आना-जाना करेंगे. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के एक किनारे मंदिर एवं आंगनवाड़ी केंद्र के साथ खेती योग्य जमीन है, जबकि दूसरी तरफ बच्चों का विद्यालय एवं उप स्वास्थ्य केंद्र हैं. सड़क के दूसरी ओर जाने के लिए ग्रामीणों को आधा किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने आवेदन दिया है. इस पर सीओ ने आवश्यक पहल करने पर बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

