प्रतिनिधि, बोआरीजोर बोआरीजोर पंचायत भवन में किशोर–किशोरियों के सशक्तिकरण के उद्देश्य से क्षमताबर्धन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें ग्राम प्रधान, नायकी, गुड़ैत, प्राणिक और योग मांझी समेत कई पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे. मुखिया मंजू कुमारी ने कहा कि समाज को किशोरों और किशोरियों के विकास में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने कहा कि ग्राम सभा के माध्यम से किशोरी सशक्तीकरण की योजनाएं बनना और उन पर अमल होना आवश्यक है. बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ताकि भविष्य में वे सशक्त नागरिक बन सकें. साथी संस्था के सहयोग से चल रहा किशोरी सशक्तिकरण कार्यक्रम सराहनीय बताया गया. संस्था के निदेशक कालेश्वर मंडल ने कहा कि ग्राम सभा गांव की सबसे महत्वपूर्ण बैठक होती है, जिसके माध्यम से किशोर–किशोरियों के विकास को बढ़ावा देने वाली योजनाओं को लागू किया जा सकता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि किशोरियों की पहचान कर उन्हें विद्यालय से जोड़ना और सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना बेहद जरूरी है. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को बाल हिंसा, बाल विवाह और बाल तस्करी जैसे गंभीर मुद्दों पर विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में लाउस मुर्मू, ग्राम प्रधान चमरू पहाड़िया, महेंद्र मालतो, श्रीमती सोरेन, नेहा हांसदा, कुसुम मालतो, मेरी मालतो, सुनीता और मेरी एंजेला समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

