BREAKING NEWS
शहर चुने:
गोड्डा न्यूज़
एरिया कार्यालय में कार्यरत अधिकतर कर्मियों ने बनायी हाजिरी
राजमहल कोल परियोजना के एरिया कार्यालय में रविवार की छुट्टी की मांग को लेकर कर्मचारियों ने धरना दिया। प्रोजेक्ट के कार्मिक प्रबंधक प्रणव कुमार और महागामा पुलिस कर्मचारियों को समझाने पहुँची। उन्होंने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण रविवार की छुट्टी महीने में केवल दो बार दी जाएगी और सुधार होने पर पुनः विचार किया जाएगा। प्रबंधन और पुलिस प्रशासन की अपील के बाद अधिकांश कर्मचारी काम पर लौट गए। कार्यालय में लगभग 290 कर्मचारी हैं, जिनमें से 260 ने हाजिरी लगाई जबकि लगभग 30 अभी भी आंदोलनरत हैं। कार्मिक प्रबंधक ने उनसे भी कार्य पर लौटने और परियोजना में सहयोग करने की अपील की।
वीडियो
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
अन्य खबरें
Latest गोड्डा न्यूज़ (Godda News) In Hindi
यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .
